नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए आज सपा-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी डा. महेंद्र नागर ने अपना पर्चा दाखिल किया। कल बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी अपना नामांकन करेंगे, जबकि 3 अप्रैल को भाजपा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के नामांकन करना प्रस्तावित है।
गठबंधन से चुनाव लड़ रहे डा. महेन्द्र नागर के समर्थन में आज नागर फार्म मिल्क-लच्छी में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में क्षेत्र के लोग भारी संख्या में जुटे। जनसभा के बाद डा. महेन्द्र नागर ने समर्थकों के साथ सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका प्रस्ताव सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने किया। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के सामने कलेक्टर मे पहुंचकर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।
जिला प्रशासन ने नामांकन के दौरान भीड़ को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। 26 अप्रैल को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 105 में स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। तीन बजे के बाद आने वाले किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जाएगा। उनको अगले दिन आना होगा। डा. महेंद्र नागर के नामांकन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, एडवोकेट रामशरण नागर सहित अन्य मौजूद रहें।