नोएडा। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि शिवम पुत्र सतीश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चौड़ा सादतपुर ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंचे उपनिरीक्षक विकास राणा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या की है।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
इसके अलावा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले राम गिरीश पुत्र कालीचरन उम्र 49 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना ईकोटेक -तीन क्षेत्र में रहने वाले सोनू पुत्र नंदकिशोर उम्र 43 वर्ष निवासी पुस्ता रोड कुलेसरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए थाना ईकोटेक- तीन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।