नोएडा। नोएडा शहर में सक्रिय जालसाजों ने एक शख्स को श्रमिक कुंज में फ्लैट बेचने का झांसा देकर 20 लाख का चूना लगा दिया। पैसे मांगने पर जालसाज पीड़ित को तरह – तरह के बहाने बनाकर टरका रहा है। इस मामले में पीड़ित ने
थाना सेक्टर -113 में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करके सेक्टर 122 में फ्लैट न देने के नाम पर ठगी करने की शिकायत की है।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि लोकेंद्र कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अंकित शर्मा, भिखारी सिंह यादव, गैबरी यादव ने उससे मुलाकात की। इन लोगों ने उससे कहा कि सेक्टर 122 में श्रमिक कुंज में दो फ्लैट है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने वर्ष 2022 में उनके साथ दोनों फ्लैट बेचने का सौदा तय किया। दोनों पक्षों के बीच में 22 लाख में सौदा तय हुआ।
मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने दोनों आरोपियों के खाते में 20 लाख 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। जब वह फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने के लिए उनके पास गए तो तीनों ने आनाकानी करनी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार जांच करने पर बाद में पता चला कि उनके पक्ष में नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा कोई फ्लैट आवंटित नहीं किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।