Thursday, October 31, 2024

भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती 

मुंबई। भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के पोते और पूर्व लोकसभा सदस्य प्रकाश अंबेडकर को गुरुवार को सीने में दर्द होने के बाद पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वंचित बहुजन अघाड़ी (वीएबी) के संस्थापक अध्यक्ष और बालासाहेब अंबेडकर के नाम से प्रसिद्ध प्रकाश अंबेडकर अकोला से दो बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।
वीबीए ने अपने एक बयान में कहा, “उनके (प्रकाश अंबेडकर) दिल में खून के थक्के बनने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी।” वीबीए ने कहा कि अंबेडकर परिवार इस घड़ी में किसी के भी सवालों का जवाब नहीं देगा और सभी से अनुरोध किया कि वे परिवार के निजता के अनुरोध का सम्मान करें।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

वीबीए ने कहा कि बालासाहेब अगले तीन से पांच दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। इस बीच पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रेखा ताई ठाकुर चुनाव समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं शोध विभाग के सहयोग से अगले कुछ दिनों तक पार्टी के अभियान का नेतृत्व करेंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय