Sunday, February 23, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में रखेंगे कैंसर अस्पताल की आधारशिला

 

 

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। यहां ग्राम गढ़ा में बनाए गए हैलीपेड पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्वागत कर उनकी अगुवानी की। बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बालाजी के दर्शन किए। प्रधानमंत्री कुछ देर बाद बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

संभल हिंसा में लंबी दाढ़ी वाले आरोपित की तलाश, पहचान के लिए दूसरे जिले में खोजबीन जारी

 

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से रविवार को दोपहर करीब दो बजे खजुराहो एयरपोर्ट आए और यहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से ग्राम गढ़ा (राजनगर) पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां से बागेश्वर धाम पहुंचे और भगवान बालाजी के दर्शन कर आरती की। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को यहां भगवान बालाजी का विग्रह भेंट किया। वे बागेश्वर धाम जनसेवा समिति के बनाए गए जा रहे 100 बेड वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इस अस्पताल का निर्माण 25 एकड़ जमीन पर 218 करोड़ रुपये की लागत होगा और यह तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को भोपाल पहुंचकर कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में भाजपा पदाधिकारियों, सांसद और विधायकों के साथ संवाद करेंगे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।

 

मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश में स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश की धरा पर आपका हृदय से वंदन, अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम जाकर जटाशंकर महादेव के आशीर्वाद के साथ कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। शाम को मंत्री, विधायक-सांसदों की मीटिंग भी लेंगे। पहली बार देश के प्रधानमंत्री हमारे राजभवन में अतिथि बनेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर नेहरू जरूर आए थे लेकिन वो राजभवन में कभी नहीं रुके।

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

 

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक निरपत सिंह को अचानक चक्कर आ गया। साथी उन्हें अस्थायी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स के मुताबिक, निरपत सिंह को हार्ट अटैक आया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। निरपत सिंह ग्वालियर के रहने वाले हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय