सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र की शाकुंभरी विहार कॉलोनी के खाली प्लाॅट में करीब 52 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसके सिर और गले पर चोट के निशान हैं।
टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार
[irp cats=”24”]
ऐसा लग रहा है कि पीट-पीटकर अधेड़ को मौत के घाट उतारा गया हो। पुलिस को सूचना मिली कि शाकुंभरी विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकानों के बीच खाली पड़े प्लाॅट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर और गले में चोट के निशान मिले हैं।
कान से भी खून निकला हुआ है। मृतक ने ग्रे रंग का स्वेटर और पिंक शर्ट पहनी हुई है। गर्दन से ऊपर का हिस्सा बुरी तरह कुचला हुआ है, जिससे लगता है कि अधेड़ को पीट-पीटकर मारा गया। शव को देखकर लग रहा कि रात के समय ही उसकी हत्या की गई है। क्योंकि शव ज्यादा पुराना नहीं है।