नोएडा। दिल्ली एनसीआर के नामी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ बेचने वाले पांच छात्रों को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर सचिन, सागर (दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र) एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र चेतन अदलावत तथा आईटीआई के छात्र हर्ष और निशांत को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए कीमत के समुद्री गांजा, शिलांग का गांजा तथा चरस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग नोएडा में एक जगह कमरा किराए पर लेकर अपने गैंग को संचालित करते हैं। इन्होंने ऑनलाइन सामान बेचने वाली विभिन्न कंपनियों के नाम के नकली रैपर बनवा रखे हैं। उस रैपर में मादक पदार्थ पैक करके ये लोग पोर्टल या रैपीडो के माध्यम से ग्राहकों के यहां भेजते हैं।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अपने-अपने विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से संपर्क करते हैं, तथा उन्हें अपने यहां से मादक पदार्थ लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इस गैंग में कुछ और लोगों की शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। डीसीपी ने बताया कि इससे पूर्व भी पुलिस ने इस तरह के अवैध कारोबार करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी की थी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।