मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत और जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी द्वारा जिले के पदाधिकारियों सहित सदर ब्लॉक के गांव पचैंडा खुर्द, मेघाखेडी और पचैंडा कलां में पहुंचकर 17 फरवरी 2025 को नवीन मंडी स्थल पर होने वाली किसान मजदूर महापंचायत की मजबूती हेतु बैठके की गई।
पचैंडा खुर्द में नवीन चौधरी के निवास स्थान पर, मेघाखेड़ी में क्रीड़ास्थल पर और पचैंडा कलां में सुमित चौधरी के निवास स्थान पर बैठक का आयोजन हुआ। सभी गांव में चौधरी गौरव टिकैत सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
बैठक में बोलते हुए चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि ये सभी गांव सदर ब्लाक के शहर के नजदीकी गांव हैं और उनकी भूमिका हमेशा किसी भी आंदोलन में ऐतिहासिक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का शोषण करने में लगी है,
मुजफ्फरनगर में सीओ ने 3 लाख लेकर कर ली आरोपियों से साज़, दलित महिला टीचर को नहीं मिल रहा इंसाफ !
कभी तीन बिलों के नाम पर, कभी बिजली की नई नीतियों के नाम पर, कभी पुराने ट्रैक्टरों को अधिग्रहित कर तोडऩे के नाम पर, तो कहीं भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों का शोषण किया जाता है लेकिन भारतीय किसान यूनियन द्वारा हमेशा किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी।
कादिर राणा और सईदुजमा को लगा बड़ा झटका, खालापार पंचायत में आरोप हुए तय
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय बहुत विकट है और किसानों को अपनी जमीन बचानी है, क्योंकि आने वाला समय उसी का होगा, जिसके पास जमीन होगी। गौरव टिकैत ने कहा कि सभी किसानों को चाहिए कि अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए। उन्होंने सभी किसानों को 17 फरवरी की पंचायत में पूरी ताकत के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए आह्वान किया।
बैठक में जिला चौधरी नवीन राठी ने कहा कि प्रत्येक गांव में पहुंचकर किसानों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है और यह पंचायत सभी किसानों की पंचायत है, सभी को इसमें बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की समस्याओं के निवारण हेतु वह 24 घंटे तैयार है। प्रत्येक गांव में किसानों ने 17 फरवरी की किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में किसान और भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली के साथ आने के लिए आश्वस्त कराया ।
शामली में सपा विधायक नाहिद हसन को 11 साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला, 100 रुपये का अर्थदंड
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजीव खोखर मंडल उपाध्यक्ष, अंकित राठी मंडल उपाध्यक्ष, चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी, मोहब्बत अली जिला प्रचार मंत्री, देव अहलावत, गुलशन चौधरी, परमजीत चौधरी, सुमित चौधरी, नितिन राठी, अरुण चौधरी, सचिन चौधरी, बिट्टू चौधरी, अनुज चौधरी, शोएब, संजय चौधरी, मनीष अहलावत, राहुल चौधरी, हैप्पी बालियान, हनी बालियांन, आयुष निर्वाल, मोहसिन चौधरी, साहिल खान, अबरार आढती, विकास कुमार, रामदेव, देवेंद्र प्रधान, संजय प्रधान, युधिष्ठिर पहलवान, नकुल पहलवान, मास्टर उदयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।