Sunday, March 16, 2025

कादिर राणा और सईदुजमा को लगा बड़ा झटका, खालापार पंचायत में आरोप हुए तय

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जीएसटी के छापे में मुसीबत कुछ कम ही हो रही थी कि अब एक और मुकदमे में कादिर राणा की मुसीबतें बढ़ गई है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस के फर्जी एनकाउंटर की खुली पोल,घर से उठाकर ले गई थी, सीसीटीवी में सामने आई सच्चाई !

मुजफ्फरनगर में 2013 में दंगे हुए थे जिसके लिए नगला मंदोड और खालापार की पंचायत को जिम्मेदार माना गया था। खालापार की पंचायत में आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं को आरोपी बनाया गया था।

मुजफ्फरनगर में सीओ ने 3 लाख लेकर कर ली आरोपियों से साज़, दलित महिला टीचर को नहीं मिल रहा इंसाफ !

आज एमपी एमएलए न्यायालय के न्यायाधीश देवेंद्र फौजदार ने पूर्व सांसद कादिर राणा और सईदुजमा समेत पूर्व विधायक नूर सलीम राणा व मोहम्मद जमील और असद जमा एडवोकेट, सलमान सईद,नौशाद कुरेशी,सुल्तान मुशीर और मुशर्रफ कुरैशी को 30 अगस्त 2013 में हुई पंचायत में आरोप तय कर दिए हैं। अब इन सभी नेताओं पर धारा 153 क, 147, 144, 341 और 353 में मुकदमा चलेगा।

मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम के मालिक ने मैनेजर समेत 16 कर्मचारियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार

बचाव पक्ष के अधिवक्ता वकार अहमद ने बताया कि वह चार्ज के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय