मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में किआ कार शोरूम के मालिक ने मैनेजर सहित कुल 16 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। गुरुवार को पुलिस ने चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
ट्रम्प ने रुस-यूक्रेन युद्ध रोकने की पहल की शुरू, पुतिन से की लंबी बात, युद्ध रोकने पर बनी सहमति
ज्ञात रहे कि किआ कार शोरूम पर लोगों ने कारों की बुकिंग कराई थी। जब ग्राहक अपनी कार लेने शोरूम पर पहुंचे तो यहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि मैनेजर जोएब हसन नौकरी छोड़कर जा चुके हैं। शोरूम पर मौजूद कर्मचारियों ने कार की डिलीवरी करने से मना कर दिया। जिस पर हंगामा खड़ा हो गया था। बाद में शोरूम मालिक ने कुछ इच्छुक ग्राहकों को जमा रुपयो के बदले में कार व अन्य ग्राहकों को उनके रुपये वापस कर दिए थे।
मायावती ने आकाश आनंद को दिया झटका, ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला
शोरूम मालिक अभिषेक जैन ने मंसूरपुर थाने पहुंच कर मैनेजर जोएब हसन खान अन्य कर्मचारियों सहित कुल 16 लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुरुवार को शोरूम में कार्यरत चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्राइम इंस्पेक्टर मिथुन दीक्षित ने बताया कि बाकि लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है।