मोरना– भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली वजीराबाद में गुरुवार को मातम का माहौल था। जहां कभी बेटियों की डोली उठनी थी, वहां उनकी अर्थियां उठ रही थीं। 15 वर्षीय सक्षम ने भारी मन से अपनी मां और दो बहनों की चिताओं को मुखाग्नि दी।
मुजफ्फरनगर में दलित महिला टीचर को नहीं मिल रहा इंसाफ,महिला सीओ पर भी लगाए गंभीर आरोप !
बुधवार दोपहर मिन्टू भगत की पत्नी विनती (42), पुत्री गजल राठी (13) और सृष्टि राठी (11) ने जहर खा लिया। विनती की मुजफ्फरनगर अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दोनों बेटियों ने मेरठ अस्पताल में दम तोड़ दिया। गुरुवार को तीनों के शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया।
मुजफ्फरनगर में हाजी शाहनवाज लालू को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, ओबीसी प्रमाण पत्र बहाल
घटना से पहले विनती ने अपने पिता आजाद को फोन कर जहर खाने की सूचना दी। उन्होंने यह खबर मिन्टू के ताऊ ओमपाल को दी। जब घर पहुंचे तो पता चला कि तीनों ने जहर खा लिया है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने विनती को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ रेफर किया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
भोपा क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में सफाईकर्मियों का धरना, मृतक आश्रितों संग भेदभाव का आरोप