मुजफ्फरनगर। एक दलित महिला टीचर ने रो रो कर अपने साथ इंसाफ न होने का आरोप लगाया है ।
महिला टीचर ने ग्राम पंचायत सचिव व उसकी ग्राम प्रधान पत्नी पर शोषण का आरोप लगाया है ।
साथ ही न्याय न मिलने में महिला सीओ को भी आरोपित किया है। जिसमें आरोप लगाया है कि महिला सीओ ने 3लाख रुपए लेकर दूसरे पक्ष के साथ साज खा कर उसके साथ अन्याय किया है।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
मामला थाना नई मंडी क्षेत्र की ड्रीम सिटी कॉलोनी निवासी श्रीमती डिंपल पुत्री मुल्की राम से जुड़ा है।
महिला सरकारी टीचर है ।इस महिला ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि वह पिछले एक डेढ़ साल से परेशान घूम रही है और मुख्यमंत्री पोर्टल तक भी शिकायत कर चुकी है लेकिन पुलिस उसका लगातार उत्पीड़न कर रही है।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
महिला ने अपनी बहन,अपने जीजा समेत ग्राम प्रधान रहमतपुर श्रीमती रेणु पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
अपनी शिकायत में महिला टीचर ने कहा है कि नई मंडी की सीओ रूपाली राव ने भी विपक्षी ग़णों से ₹3 लाख रुपए लेकर उसकी सही जांच नहीं की है ।
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
महिला ने रोते हुए अपनी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की है , जिलाधिकारी ने महिला को जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया है।