गाजियाबाद। सिहानीगेट थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्कूटी सवार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने 10.70 लाख रुपये लूट लिए। पिस्टल दिखाकर की गई इस लूट से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के कर्मचारी स्कूटी पर सवार होकर बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। तभी मेरठ रोड पर पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका। पिस्टल दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश भाग चुके थे।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
सिहानीगेट थाना पुलिस के अनुसार, बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी अंदरूनी व्यक्ति की लूट में संलिप्तता तो नहीं है।
मायावती ने आकाश आनंद को दिया झटका, ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला