Wednesday, February 12, 2025

मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस ने हनीट्रैप कर पैसे वसूलने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन पुरुष अभियुक्तों और दो महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें कब्जे से 3 मोबाइल फोन,3 फर्जी पुलिस परिचय पत्र,2 लाख 10 हजार रुपये नकद,3 कार,1 हिडन कैमरा बरामद किए है।

 

मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित

मुजफ्फरनगर के थाना खतौली पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे और उनसे धन उगाही करते थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में, और क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में, थाना खतौली पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी गंग नहर पटरी वर्फखाने वाले रास्ते से की गई। जिनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन,तीन फर्जी पुलिस परिचय पत्र,₹2,10,000 नकद,तीन कारें,एक हिडन कैमरा बरामद हुआ है।

मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड

गिरोह की महिलाएं पहले लक्षित व्यक्तियों से दोस्ती करती थीं और फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाती थीं। मुलाकात के दौरान, वे छिपे हुए कैमरों से अश्लील वीडियो बनाती थीं। बाद में, गिरोह के पुरुष सदस्य खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन व्यक्तियों को ब्लैकमेल करते थे और उनसे धन की मांग करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जाकिर पुत्र शब्बीर, उसकी पत्नी जैनब, और तैमूर पुत्र खुर्शीद शामिल हैं।

मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम का सेल्समैन करोड़ों रुपये लेकर हुआ फरार, लुटे-पिटे ग्राहकों ने शो रूम पर किया हंगामा

गिरोह भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था और फिर उन्हें वायरल करने या झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धन वसूलता था। एक पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि उसे एक महिला ने अपने घर चिनाई का काम करने के लिए बुलाया, जहां उसे बंधक बनाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई और फिर ब्लैकमेल किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि हसीना और उसकी बेटी आसमा देह व्यापार में संलिप्त हैं। उन्होंने पीड़ित को हनीट्रैप में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाई और फिर उसे ब्लैकमेल किया। अभियुक्तों ने खुद को मेरठ एसओजी टीम के सदस्य बताकर फर्जी पुलिस आईडी कार्ड दिखाए और पीड़ित से पैसे वसूल किए।

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय