Saturday, April 5, 2025

कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंजन हुआ बे पटरी, मचा हड़कंप

जौनपुर। जौनपुर भंडारी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सोमवार रात सेटिंग के दौरान ट्रेन इंजन का पहिया ट्रैक से अचानक उतर गया जिसके कारण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रेन के खाली रहने के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई।

 

 

भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार

रेलवे के कर्मचारी के सोमवार लगभग 8:00 बजे कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाली ईएमटी कोचिंग ईसीआर ट्रेन जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा सेटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन के आगे पीछे करते समय इंजन का दो पहिया पटरी से उतर गया जिसके चलते कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

 

 

मुजफ्फरनगर में कार शोरूम का मैनेजर ग्राहकों के दो करोड़ लेकर फरार, हंगामा, शोरूम मालिक का भाई पुलिस ने पकड़ा

 

हालांकि जिम्मेदार कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि आखिर ऐसा हुआ तो क्यों हुआ किसकी गलती से हुआ यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। जबकि जानकारों का कहना है कि अगर यही ट्रेन सवारी लेकर कुंभ मेला प्रयागराज जा रही होती और कहीं बीच रास्ते में ट्रेन इंजन अचानक बे पटरी हो जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।

मुजफ्फरनगर: महिला ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, खोलते पानी से झुलसाया, इलाज के दौरान मौत

 

स्टेशन के एक जिम्मेदार कर्मचारियों ने बताया कि यह ट्रेन यहां से खाली ही जाती और प्रयागराज पहुंचकर वहां से सवारी लेकर वापस इसी स्टेशन पर पुनः आकर खड़ी हो जाती है। सूचना मिलते ही देर रात एडीआरएम लालजी चौधरी टीम के साथ जौनपुर जंक्शन पहुंच कर ट्रेन इंजन का पहिया किन परिस्थितियों में बे पटरी हुआ संबंधित कर्मचारियों से रूबरू होकर जांच पड़ताल में लगे रहे।

 

 

 

साथ ही बे पटरी हुई इंजन को पटरी पर इंजन को चढ़ाने के लिए कर्मचारी उनके सामने ही लगे हुए थे।मीडिया कर्मी के प्रश्न पर साफ तौर पर कुछ भी ना बताते हुए जांच का विषय कहकर मामले को टाल गए।वही इस मामले में मंगलवार को जानकारी लेने पर यातायात निरक्षक नवीन राय ने बताया कि शटिंग के दौरान इंजन का अगला पहिया उतर गया था हालांकि की गाड़ी प्रभावित नहीं हुई है क्योंकि वो इंजन प्लेटफार्म नंबर 6 पर ही खड़ा होता है।जहां किसी ट्रेन की आवाजाही नही होती है। ट्रेन पटरी से कैसे उतरी इसकी जांच पड़ताल की जा रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय