मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित कार शोरूम में दर्जनों की तादाद में ग्राहकों ने हंगामा किया। कार शोरूम का मैनेजर ग्राहकों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है। हंगामा खड़ा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर KIA शोरूम के सैल्स मैनेजर जुऐब अली ने ग्राहकों से गाड़ी बुकिंग के नाम पर धनराशि वसूलकर उन्हें फर्जी स्लिप थमा दी और शोरूम का मैनेजर फ़ुर्र हो गया।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
आज जब कई ग्राहक कार की डिलीवरी लेने गये, तो अपने साथ हुए फ्राड का पता लगा, कुछ लोगों के यहां पर तो कल शादी है, जिनकी फुल पेमेंट भी शोरूम में जमा है। पीड़ित लोगों ने शोरूम पर जाकर हंगामा किया, तो जब इस सारे मामले का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शोरूम मालिक अभिषेक जैन के भाई को भी हिरासत में लेकर थाने ले आई और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस मामले का पता चलते ही बडी संख्या ग्राहकों का शोरूम पर जमावड़ा लग गया।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
हंगामा करने वाले पीड़ितों में नौशाद निवासी छपार पांच लाख, शुभम वर्मा निवासी शामली चार लाख, सौरभ भारद्वाज निवासी मुजफ्फरनगर पांच लाख, सुखपाल सैनी निवासी अलमासपुर बारह लाख, मुरसलीन निवासी मुजफ्फरनगर छः लाख, प्रशांत राठी निवासी सौंटा पंद्रह लाख के अलावा एक दर्जन ग्राहकों को फर्जी रसीद देकर गाडी बुक कर दी और रकम अपनी जेब में रख ली। इस मामले में शोरूम मालिक अभिषेक जैन का कहना है कि सैल्स मैनेजर जुऐब अली ने विगत दो फरवरी को रिजाइन कर दिया था, तब से वह शोरूम पर नहीं आ रहा है। अब इस मामले का पता चलते ही उक्त सैल्स मैनेजर को बुलाया गया है और उसके आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।