शामली। देर रात्रि हो रही रिमझिम बारिश के कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड जाने से ट्रक कांबडौत पुल से टकराकर हुआ खाई में जाकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई बडा हादसा नही हो सका। सवेरे पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका।
सोमवार देर रात्रि एक ट्रक चालक अपने ट्रक में जलजीरा कोल्ड्रिंग की बोतले भरकर मेरठ की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के काबडौत पुल के निकट पहुंचा तो इसी दौरान ट्रक चालक का रिमझिम बारिश होने के चलते संतुलन बिगड गया और ट्रक पुल के रैलिंग से टकराते हुए खाई में जाकर पलट गया।
गनीमत रही कि रात्रि के समय हादसा हुआ और हादसे में कोई जन हानि नही हो सकी। जिस कारण एक बडा हादसा होने से टल गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक से चालक की तलाश की, लेकिन चालक और परिचालक का कोई सुराग नही लग सका। मंगलवार देर शाम तक उक्त ट्रेक पुल के पीचे ही पडा रहा।