मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड/विकास कार्य/आई जी आर एस के निस्तारण कार्यों में बी व सी तथा डी एवं ई श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बी व सी तथा डी एवं ई श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड, विकास कार्यों एवं आइजीआरएस में सबसे खराब रैंकिंग वाले विभागों के
लापरवाही से जनपद की माह जनवरी की रैंकिंग में राजस्व में 59वे, विकास कार्यों में 53 वे, ओवरऑल में 55वे, स्थान पर आ गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड एवं आइजीआरएस की रैंकिंग की प्रगति सबसे ज्यादा खराब है, उन विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि धारा-24 के जो भी प्रकरण लंबित है, उनका निस्तारण शीघ्र करते हुए रैंकिंग में सुधार लाया जाए।
मुजफ्फरनगर में सीओ ने 3 लाख लेकर कर ली आरोपियों से साज़, दलित महिला टीचर को नहीं मिल रहा इंसाफ !
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की गई, जिस स्तर पर शिकायत को लंबित रखी गई, ऐसे विभागों के अधिकारियों को चिन्हित कर उनको चेतावनी जारी की जाए, यदि संबंधित विभाग के द्वारा कार्य में सुधार नहीं लाया जाता है, तो उस संबंधित विभाग के अधिकारी के नाम से शासन को पत्र प्रेषित किया जाए।
शामली में सपा विधायक नाहिद हसन को 11 साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला, 100 रुपये का अर्थदंड
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, जो शासन द्वारा टारगेट दिया गया है उसको शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अगले माह यदि रैंकिंग में सुधार नहीं किया गया, संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिये गये कि खराब प्रगति वाले विभागों के सम्बंधित
अधिकारियों के साथ बैठक करें और जहां-जहां पर प्रगति कम है, वहां पर ध्यान देकर प्रगति बढ़ाया जाए, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, बुढ़ाना खतौली, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कन्हैया पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति, सुनील तेवतिया, वनाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।