नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने फिटजी कोचिंग संस्थान के 12 अकाउंट में जमा 11 करोड़ 11 लाख रुपए फ्रीज कर दिया है। फिटजी संस्थान की निदेशकों सहित कई लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-58 और थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज है। यह कार्रवाई थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा की गई है।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में थाना नॉलेज पार्क पुलिस व साइबर क्राइम की टीम द्वारा फिटजी कोचिंग संस्थान के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमे की विवेचना के तहत फिटजी के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित विभिन्न राज्यों में निजी बैंक के लगभग 172 करंट अकाउंट में 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी हुई है।
उन्होंने बताया कि उक्त खातों में से बैंक द्वारा अभी तक 12 बैंकों की खातों में रखी धनराशि की जानकारी साझा की गई है, जिसमें 11 करोड़ 11 लाख 12 हजार 987 रुपए 12 बैंक खातों में जमा है। उन्होंने बताया कि उक्त राशि को थाना नॉलेज पार्क पुलिस व साइबर क्राइम की टीम ने फ्रिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य बैंक खातों के बारे में जानकारी हासिल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि फिटजी संस्थान के लोगों ने रातों-रात कोचिंग इंस्टिट्यूट को बंद कर दिया। जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अंधेरे में आ गया है।