नोएडा। थाना रबूपुरा में एक महिला नेशनल एथलीट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने दो युवतियों को पढ़ने में मदद की थी। उनकी पढ़ाई पर करीब 2 लाख रुपए खर्च किया था। अब दोनों उससे 5 लाख की और मदद मांग रही है। न देने पर वे नेशनल एथलीट और उसके पति का सोशल मीडिया पर हरासमेंट कर रही है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गंदे कमेंट कर रही है, तथा उसके सारे परिवार के बारे में उल्टा सीधा बोल रही हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपी यह कह रही है कि अगर पैसे न दिए तो तेरा घर बिगाड़ देंगे।
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक नेशनल एथलीट महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी रोहतक हरियाणा में हुई है। उसकी एक रिश्तेदार अंशुल और अंजलि दोनों बहने हैं। पीड़िता के अनुसार उनकी पढ़ाई लिखाई में वह मदद करती रही। करीब 2 लाख रुपए इनकी पढ़ाई में वह खर्च कर चुकी है। पीड़िता के अनुसार ये लोग 5 लाख रुपए की और मदद मांग रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
जब खिलाड़ी ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों आरोपी अंशुल और अंजलि उसके और उसके पति के बारे में सोशल मीडिया पर गलत-गलत बातें लिखने लगी, और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गंदे कमेंट कर रही हैं। उसके तथा उसके परिवार के लोगों के बारे में भी उल्टा सीधा लिख रही हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपी यह कह रही है कि अगर पैसे नहीं दिया तो सोशल मीडिया पर उसकी इमेज को खराब करेगी तथा उसका घर तोड़ देंगी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।