Sunday, April 13, 2025

एनसीआर में बाइक से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है।

मुज़फ्फरनगर के खतौली में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अगवा करने का शक, धुनाई कर पुलिस को सौंपा

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस देर रात को सेक्टर- 15 के पीछे गंदे नाले के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक  मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बाइक को रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार नहीं रुके तथा वे वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके गंदे नाले की पटरी पर बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।

मुज़फ्फरनगर में MPL शुरू, कमिश्नर-डीएम ने किया शुभारम्भ, एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमन पुत्र अजय निवासी ग्राम गढी उम्र 27 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी सौरव पुत्र पप्पू सिंह निवासी न्यू अशोक नगर उम्र 22 वर्ष मौके से भाग गया था। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

यह भी पढ़ें :  आईपी कॉलेज पहुंची सीएम रेखा गुप्ता, पुराने दिनों को किया याद, बोलीं- यहां की छात्राएं देश का नाम ऊंचा कर रहीं

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश अमन के खिलाफ पूर्व में लूटपाट, आबकारी अधिनियम अवैध शस्त्र रखना, हत्या के प्रयास करने, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में 15 मुकदमे दर्ज हैं। सौरव के खिलाफ लूट का एक मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय