सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना रामकोट अंतर्गत बुधवार दोपहर दारानगर के माजरा नैनोइया में आग लग गई जिससे छह मकान जलकर खाक हो गये इस अग्निकांड में एक महिला और उसका एक वर्षीय बेटा झुलसने के साथ-साथ करीब छह मवेशी भी झुलस गए।
पुलिस सूत्रों ने घटना के संबंध में जानकारी दी कि आज दोपहर में ग्राम नैनोइया में अचानक आग लग गई जिससे कि तेज हवा के कारण काफी घर चपेट में आ गए घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में निशा (25) पत्नी पुत्तीलाल और उसका एक वर्षीय पुत्र झुलस गया साथ ही करीब छह मवेशी झुलस गए। इस अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया।
आग लगने की सूचना मिलने पर तहसील से राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा और मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने आशंका जतायी कि खाना बनाते समय यह आग लगी होगी और तेज हवा चलने के कारण तेजी से फैल गई होगी।