Friday, April 25, 2025

छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदनों का शीघ्रता से करें सत्यापन – डीएम मनीष बंसल 

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में डीएम मनीष बंसल ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति आवेदनों का शीघ्रता से सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

उन्होंने ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए कि लाइन लॉस को न्यूनतम किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत हुए कनेक्शन को अतिरिक्त कार्मिक लगाकर 03 दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि फैमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य की समीक्षा करते हुए प्रतिदिन 05 हजार का लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। वन विभाग को निर्देश दिए कि नदियों के किनारे वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाए। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में प्राप्त आवेदनों को सोमवार तक सत्यापित करने के निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि पुष्टाहार में वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन पत्रों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिए। समय सीमा के बाद आवेदन लंबित होने पर समाज कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के साथ ही अगले माह रैंकिंग में सुधार न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी।

संभल हिंसा में लंबी दाढ़ी वाले आरोपित की तलाश, पहचान के लिए दूसरे जिले में खोजबीन जारी

छात्रवृति के प्रकरणों की अलग से समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि डेटा फीड करने के लिए माह की अंतिम तिथि का इंतजार न करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित समस्त संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय