गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा में स्थित कबाड़ के गोदाम और आसपास की लकड़ी की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही साहिबाबाद फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि आग की भयावहता को देखते हुए गाजियाबाद के विभिन्न फायर स्टेशनों से 9 दमकल गाड़ियों के अलावा नॉर्थ इंडिया मॉल, आईजीएल और गौतमबुद्धनगर से भी अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया गया।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने आग को चारों तरफ से घेरकर नियंत्रित करने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और वर्तमान में कूलिंग का कार्य जारी है। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है।
मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड
फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि एक साथ कई दमकल गाड़ियों को तैनात करना पड़ा। कबाड़ और लकड़ी के सामान में आग तेजी से फैली, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए रखी।