Wednesday, February 12, 2025

नोएडा में सड़क हादसे व ट्रेन की चपेट में आने से  5 लोगों की मौत, मरने वालों में कुंभ स्नान करने जा रहा शख्स भी शामिल 

नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए दो हादसों में दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से तथा सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शवों का पंचायतनाम कर पोस्टमार्टम को भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी

जानकारी के अनुसार थाना बादलपुर क्षेत्र के रोजा फाटक के पास योगेश पुत्र फकीरचंद उम्र 26 वर्ष ट्रेन की चपेट में आ गया । वह जनपद मथुरा के रहने वाला था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बादलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड

एक अन्य मामले में दादरी रेलवे स्टेशन पर एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है  जीआरपी पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित

इसके अलावा नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों  की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज जा रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में राकेश कुमार पुत्र लालकृष्ण प्रसाद  मूल निवासी पुणे महाराष्ट्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार मृतक की पत्नी और कार का चालक भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राहुल कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रोजा जलालपुर उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय