गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में ई-लाटरी कार्यक्रम में कृषि से संबंधित योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों द्वारा की गयी कृषि यन्त्रों की बुकिंग के सापेक्ष कृषकों का चयन किया गया।
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी
कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों द्वारा 06 दिसंबर 2024 से 4 फरवरी 2025 तक कृषकों द्वारा की गयी कृषि यन्त्रों की बुकिंग के सापेक्ष कृषकों के चयन में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यन्त्र 24-रोटावेटर, 01-हैरो, 04-कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजिड्यू योजनान्तर्गत 01-कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी हेतु), 02-सुपर सीडर, 02-सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइन्डर हेतु कृषकों का चयन किया गया। बैठक में कृषि अधिकारी, अन्य विभाग के अधिकारी, एवं किसान उपस्थित रहे।