गाजियाबाद। थाना विजयनगर में सोमवार को पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस हिरासत में पुलिस की पिटाई के कारण हुई है। जबकि पुलिस का कहना है कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।
एसीपी कोतवाली ने बयान जारी कर कहा है कि दरअसल दिलशाद खान पुत्र इकबाल के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। इनको पूछताछ के लिए जिस गाड़ी में लेकर आ रहे थे। उस गाड़ी का आयशर कैन्टर वाहन से एक्सीडेंट हो गया। हॉस्पिटल लेकर जाने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया । वाहन आयशर केन्टर के चालक व हेल्पर को पकड़ लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।