नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। केरल कैडर के 1989 बैच के अधिकारी अग्रवाल ने पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक, संचालन के रूप में कार्य किया है।
बीएसएफ में 31 दिसंबर 2022 को पंकज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से कोई पूर्णकालिक प्रमुख नहीं है। सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. सुजॉय लाल थौसेन को बीएसएफ प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार रात अग्रवाल को बीएसएफ प्रमुख नियुक्त किया। अग्रवाल 31 जुलाई 2026 को सेवा से सेवानिवृत्त होने तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। उनकी नियुक्ति बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ चल रही द्विवार्षिक बैठक के दौरान हुई है।
थौसेन फिलहाल दिल्ली में हो रही चार दिवसीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि मेजर जनरल ए.के.एम. नजमुल हसन बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। चूंकि यह बैठक 14 जून को समाप्त होगी, इसलिए अग्रवाल इसके बाद बीएसएफ प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे।