मेरठ। कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो और भूपेंद्र बाफर के करीबी हिस्ट्रीशीटर चीकू बढ़ला उर्फ चिराग सिंह की मंगलवार शाम चेन्नई के एक अस्पताल में मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह की मृत्यु की फैला दी झूठी खबर, युवक गिरफ्तार
वह लीवर की बीमारी से काफी समय से पीड़ित था। एक महीना पहले उसे चेन्नई में भर्ती कराया था। बुधवार रात चेन्नई से शव गांव आलमगीरपुर बढ़ला पहुंचा। बसपा के जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर और केबिल कारोबारी पवित्र मैत्रेय की हत्या सहित वह कई मामलों में आरोपी था। आलमगीरपुर बढ़ला गांव निवासी चीकू बढ़ला के परिवार में पत्नी अर्चना और 8 व 12 वर्ष की दो बेटियां हैं। वर्तमान में वह राजनीति में सक्रिय था।
कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़
उसका नाम सबसे पहले तीन सितंबर 2011 को हुई बसपा के जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर हत्याकांड में सामने आया था। इसके बाद 2012 में लालकुर्ती थाना क्षेत्र में आरजी काॅलेज के पास केबल कारोबारी पवित्र मैत्रेय की हत्या में भी वह जेल गया था।