मेरठ। मेरठ महोत्सव के तहत कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। हस्तिनापुर और मेरठ की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें हस्तिनापुर ने 2-0 के सेट से मेरठ को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
योगी सरकार की पहल : 71 हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा का मिला सुनहरा अवसर
हस्तिनापुर की ओर से रोहित नागर, अनुभव, प्रवेश, वंश, सौरभ, समर्थ, लक्ष्य, अक्षित, प्रशांत आदि ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र ने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस दौरान रमेश चौहान, बीपी चमौला, अब्दुल अहद, ललित पंत, अंशु रानी आदि मौजूद रहे।