Monday, April 28, 2025

रोज प्लेन से ऑफिस जाती है यह महिला, 600 किलोमीटर का सफर तय कर बच्चों के लिए बनी ‘सुपर ट्रैवलर’

नई दिल्ली। आमतौर पर लोग अपने घर से ऑफिस जाने के लिए कार, बाइक या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या हो अगर कोई रोज़ाना प्लेन से ऑफिस जाने लगे? मलेशिया की भारतीय मूल की रहने वाली रेचल कौर की कहानी सुनकर लोग हैरान हैं। वह हर दिन 600 किलोमीटर की हवाई यात्रा कर अपने ऑफिस जाती हैं और रात को वापस घर लौटती हैं।

रेचल कौर ने बताया कि वह यह सब अपने बच्चों के लिए करती हैं ताकि उन्हें पढ़ाई में मदद कर सकें और उनके साथ अधिक समय बिता सकें। अक्सर कामकाजी लोग अपने परिवार और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन रेचल ने इसका अनोखा हल निकाल लिया।

[irp cats=”24”]

अब सवाल यह उठता है कि रोज़ाना प्लेन से सफर करने में काफी खर्च आता होगा? लेकिन ऐसा नहीं है। रेचल का कहना है कि कुआलालंपुर में रहने से ज़्यादा उन्हें रोज़ाना फ्लाइट से सफर करना सस्ता पड़ता है। कुआलालंपुर में किराए पर रहने के लिए उन्हें औसतन 474 अमेरिकी डॉलर (करीब 39,000 रुपये) खर्च करने पड़ते थे, जबकि फ्लाइट से रोज़ आना-जाना करने में केवल 316 अमेरिकी डॉलर (करीब 26,000 रुपये) खर्च होते हैं।

रेचल कौर की दिनचर्या काफी अनुशासित है। वह सुबह 4 बजे उठती हैं और मलेशिया के पेनांग शहर से कुआलालंपुर जाने के लिए तैयार हो जाती हैं। सुबह 5 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलती हैं और 5:55 बजे फ्लाइट बोर्डिंग कर लेती हैं। फ्लाइट का सफर आमतौर पर 30 से 40 मिनट का होता है और वह सुबह 7:45 बजे तक ऑफिस पहुंच जाती हैं।

 

रेचल कौर एयर एशिया एयरलाइंस में काम करती हैं, जिससे उन्हें फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट मिलता है। हालांकि, वह रोज़ाना उड़ानों के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करती हैं, लेकिन एयरलाइंस में नौकरी के कारण उनका सफर किफायती हो जाता है।

पहले रेचल कुआलालंपुर में अकेले रहती थीं और केवल वीकेंड पर घर आ पाती थीं। इससे उनका परिवार से जुड़ाव कम हो गया था। लेकिन अब वह ऑफिस और परिवार दोनों को मैनेज कर पा रही हैं।

रेचल कौर का यह सफर दुनियाभर के लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है कि अगर सही प्लानिंग हो तो करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाना संभव है। उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है और लोग उन्हें ‘सुपर ट्रैवलर मॉम’ कहकर बुला रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय