Wednesday, February 12, 2025

मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम का सेल्समैन करोड़ों रुपये लेकर हुआ फरार, लुटे-पिटे ग्राहकों ने शो रूम पर किया हंगामा

मंसूरपुर। थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित आईकॉनिक शोरूम में कार बुकिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का खेल कर सैल्स मैनेजर रात-रात गायब हो गया। कार बुकिंग करने वाले जब कार की डिलीवरी लेने शोरूम पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ है।

मुज़फ्फरनगर के एनआरआई लविश चौधरी के शामली एजेंट के आवास पर ईडी ने मारा छापा, आरबीआई ने कंपनी की है ब्लैकलिस्टेड !

पीडि़तों में मौके पर इकट्ठा होकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस तथा सीओ खतौली मौके पर पहुंचे। खास तौर से शादी में कार देने के लिए बुकिंग कराने वालों को राहत देने पर सहमति बनी थी। सीओ खतौली रामाशीष यादव का कहना है कि कितना बड़ा घोटाला हुआ है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

मुजफ्फरनगर में स्टेट बैंक कॉलोनी व नई मंडी क्षेत्र के इन इलाकों में गुरुवार से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

हाईवे पर स्थित आईकॉनिक शोरूम में कार बुकिंग के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। जानकारी मिली है कि कार शोरूम के सेल्समैन जुएब अली ने कार बुकिंग करने वालों को 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का लालच देकर कैश में कार बुकिंग के नाम पर मोटी रकम वसूल ली। साथ ही बुकिंग की फर्जी रसीद भी सौंप दी गई। यही नहीं बुकिंग के रजिस्ट्रेशन में भी खेल किया गया। काफी दिनों से योजनाबद्ध  तरीके से काम कर रहा सेल्समैन करोड़ों रुपए लेकर रातों-रात फरार हो गया।

यूपी में संत रविदास जयंती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आज बंद रहेंगे दफ्तर व सभी स्कूल

सोमवार को जब बुकिंग करने वाले अपनी गाड़ी को लेने शोरूम पहुंचे, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मंगलवार को जब यह खबर आग की तरह फैली, तो बुकिंग करने वाले काफी संख्या में शोरूम पहुंचे और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके अलावा एक किसान यूनियन का पदाधिकारी भी शोरूम में धरना देकर बैठ गया।

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी

हंगामे की सूचना पर सीओ खतौली रामाशीष यादव और थाना प्रभारी उमेश रोरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने शोरूम प्रबंधन तथा पीडि़तों से बात की और पीडि़तों को इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया। सीओ ने बताया कि वह इस मामले में शोरूम प्रबंधन तथा पीडि़तों से वार्ता कर उनके द्वारा दी गई रकम की जानकारी ले रहे हैं। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सेल्समैन कितने पैसे लेकर भागा है। प्रबंधन तंत्र राहत देने की बात कह रहा है, इसलिए अभी कोई पीड़ित इस मामले में कानूनी कार्रवाई कराने की बात नहीं कर रहा। हम कानूनी कार्रवाई करने को तैयार हैं, अगर किसी पीडि़त ने तहरीर दी, तो इस मामले में कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय