Tuesday, February 11, 2025

शामली में क्रिप्टो एजेंसी में करोड़ों की ठगी, ईडी ने मारा छापा

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में क्रिप्टो एजेंसी में भोले भाले लोगों के पैसे लगवा कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक व्यक्ति के घर पर चंडीगढ़ से आई ईडी की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। जहाँ बंद दरवाजा के पीछे ईडी के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपी के जवान भी मकान के गेट पर तैनात है। वही ईडी की इस छापेमारी से उक्त एजेंसी मे पैसा लगाने वाले लोगों मे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि शामली सहित आसपास के जिलों के भोले भाला लोगों द्वारा क्रिप्टो एजेंसी में भारी भरकम पैसा लगाया गया है।

 

सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी

आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेक बिहार का है। जहाँ मोहल्ले में मंगलवार को सुबह उसे वक्त अफरा तफरी मच गई। ज़ब सीआरपी के जवानों के साथ चंडीगढ़ से आई ईडी की टीम ने एक मकान पर रेड डाल दी। बताया जा रहा है कि उक्त मकान में नवाब नामक व्यक्ति किराए पर अपने परिवार के साथ रहता है और वह बोट ब्रो नामक क्रिप्टो एजेंसी में भोले भाला लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई क्रिप्टो एजेंसी में लगवाता है।

 

मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत

सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति द्वारा ठगी का यह जाल शामली सहित आसपास के कई जिलों में फैलाया गया है और लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। जिसके संबंध में रेड डालने पहुंची ईडी की टीम ने घंटे तक बंद दरवाजा के पीछे नवाब व उसके परिवार के अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान ईडी की टीम ने घर के बराबर में खाली पडे प्लॉट में खड़ी गाड़ियों की तलाशी भी ली। इस दौरान ईडी की टीम को वहां से क्या कुछ मिला है। इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

 

वही बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी का मालिक जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और करोड़ों रुपए का गबन कर दुबई में जा बैठा है। वही ईडी की कार्रवाई से मोहल्ले वासियों व जिन लोगों के द्वारा उक्त व्यक्ति के माध्यम से क्रिप्टो एजेंसी में पैसे लगाए गए हैं। उन मे हड़काम मचा हुआ है। और यहां क्या कुछ हो रहा है यह देखने के लिए लोगों का जमावड़ा भी लगा हुआ है। उक्त मामले को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय