शामली। शहर के मौहल्ला पंसारियान में महिला की हत्या के बाद मकान के आंगन में लटकाये गए शव के मामले में पुलिस कई पहलुओं को लेकर जांच करने में लगी है। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
शहर के मौहल्ला पंसारियान नई बस्ती में शुक्रवार की सुबह उस समय हडकंप मच गई, जब महिला रीता का शव उसके घर के आंगन में ही फांसी पर लटका पाया गया है। मृतक महिला के हाथों को बांधा गया था। घटना के समय तीन बच्चे घर पर ही मौजूद थे, जो सो रहे थे। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक, एएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रत्येक पहलु को देखते हुए जांच की और घटना के खुलासे के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
घटना पर फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायर्ड टीम को बुलाकर तमाम साक्ष्य एकत्रित किए गए थे। मृतका के पति की ओर से राकेश उर्फ लल्ला की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने देर रात्रि शव के आधार पर कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रेम प्रसंग, रंजिशन, आपसी विवाद आदि सभी पहलुओं पर जांच करने में लगी है। घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही कर पाई है, जिससे परिजनों में रोष व्याप्त है और तरह तरह की चर्चाऐं मौहल्ले में चल रही है। वही महिला का गमगीन माहौल में दाह संस्कार कर दिया गया। मां की मौत से तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।