मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नरेंद्र तेवतिया का रिश्वत लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल फोटो के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए नरेंद्र तेवतिया को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी संजय वर्मा ने साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में लिप्त किसी भी पुलिस कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
पीड़ित शुभम त्यागी ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र तेवतिया और चौकी इंचार्ज राजकुमार शर्मा पर बार-बार फोन कर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वायरल फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र तेवतिया पीड़ित से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। फोटो वायरल होने के बाद नरेंद्र तेवतिया ने शुभम त्यागी को फोन कर वीडियो और फोटो की जानकारी ली और कहा कि यदि कोई पूछे तो बताना कि पैसे उधार लिए थे।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
शुभम त्यागी ने आगे बताया कि उन्होंने हरेंद्र राणा से किस्त की पेमेंट लेकर उसकी रसीद काट दी थी, जिसके बाद हरेंद्र ने पुलिस चौकी में उनकी शिकायत की। शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज राजकुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल नरेंद्र तेवतिया ने उन्हें लगातार फोन कर धमकाया और कहा कि उनके खिलाफ नोटिस आया है, वे जेल भेजे जाएंगे और इंस्पेक्टर साहब भी उन्हें बुला रहे हैं। उन्होंने मानसिक रूप से दबाव डाला।
https://royalbulletin.in/bhopas-history-sheeter-threatened-to-kill-bjp-leader-from-muzaffarnagar/340764
इसके बाद जब सुबहा में शुभम पुलिस चौकी पहुंचे, तो उनसे 10,000 रुपये रिश्वत मांगे गए, जो उन्होंने नगद दे दिए। इसके बाद नरेंद्र तेवतिया ने कहा कि सारे कागजी काम वे स्वयं संभालेंगे और उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने पुनः मिलने को कहा।
इस मामले में पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।