गाजियाबाद। लगातार उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बुधवार रात आठ बजे के बाद आई तेज आंधी-तूफान और झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी। हालांकि, कई जगहों पर जलभराव और पेड़ों के गिरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
शहर के अंडरपास पर जलभराव के कारण कई वाहन फंसे रहे। जिले में 50 से अधिक पेड़ तूफान की वजह से उखड़कर सड़क पर गिर गए। संजयनगर सेक्टर 23 के पास मस्जिद के समीप करीब 46 फुट ऊंचा पुराना बरगद का पेड़ सड़क किनारे खड़ी चार पहिया कारों पर गिर गया।幸い कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आंबेडकर रोड पर भी उखड़े पेड़ दो कारों पर गिर गए।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार
मौसम खराब होने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार आंधी की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी। आंधी के दौरान कई जगह होर्डिंग्स और टिन टप्पर उड़कर सड़कों पर गिर गए।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
रात करीब नौ बजे नगर प्रशासन की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सुधारने में जुट गई। नगर निगम के दावों के बावजूद शहर में बारिश के महज एक घंटे में जलभराव की समस्या देखने को मिली। बारिश का पानी कई सड़कों से होकर सोसाइटी के बेसमेंट और दुकानों तक भर गया, जिससे व्यापार और आवागमन प्रभावित हुआ।