गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन को नशे के अड्डे में बदलने की कोशिश करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस (GRP) का ‘ऑपरेशन क्लीन’ एक बार फिर सफल साबित हुआ है। पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार सुबह हरियाणा मार्का अवैध शराब के 50 पव्वों के साथ एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
खतौली में राजबीर वर्मा टीटू पर जानलेवा हमले में हुई FIR,प्रिंसिपल समेत 10 लोग हुए नामज़द
यह कार्रवाई न केवल शराब तस्करों के लिए बड़ा झटका है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि अब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5/6 पर बने पुल के नीचे GRP टीम की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, जो बार-बार इधर-उधर घूम रहा था। युवक की पहचान राजू उर्फ रविंदर निवासी दीनगढ़ी, थाना सिहानी गेट के रूप में हुई।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार माँ-बेटी को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
थाना जीआरपी गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब युवक को रोका और तलाशी ली, तो उसके बैग से 50 पव्वे हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि ये शराब स्टेशन के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी।
पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने पहले ही नशीले पदार्थों की तस्करी पर जीरो टॉलरेंस की नीति घोषित कर रखी है। उनके निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रेलवे सुदेश कुमार गुप्ता ने GRP को स्टेशन और उसके आसपास कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए थे। इसी अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
गिरफ्तार आरोपी राजू उर्फ रविंदर के खिलाफ धारा 210/25 IPC और आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी और किसे की जानी थी।
एक पुलिसकर्मी ने चुटकी लेते हुए कहा, “पव्वे पकड़ लिए हैं, अब तस्करी के ‘बोतल बॉस’ की बारी है!”