Thursday, May 22, 2025

मेरठ में आवास विकास परिषद के बाबू को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मेरठ। आवास विकास परिषद के बाबू परमीत कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। परमीत कुमार जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या 11 के तहत कार्यरत था और इसी योजना से जुड़े एक आवंटी से रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी लिपिक को रिश्वत लेते हुए पकड़ने के बाद एंटी करप्शन टीम ने थाना नौचंदी पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में टीम लीडर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने भ्रष्टाचार की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

खतौली में राजबीर वर्मा टीटू पर जानलेवा हमले में हुई FIR,प्रिंसिपल समेत 10 लोग हुए नामज़द

थाना एंटी करप्शन प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि जागृति विहार के निवासी कपड़ा व्यापारी जगानंद को इस योजना के तहत एक फ्लैट आवंटित किया गया था। फ्लैट की किस्त समय पर जमा न करने के कारण उसे पुनर्जीवित कर कब्जा दिलाने की व्यवस्था की गई थी। इसी प्रक्रिया में लिपिक परमीत कुमार ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, जिसे एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया।

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’

यह कार्रवाई उस लिपिक के खिलाफ है जो पहले भी रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है। इस गिरफ्तारी से आवास विकास परिषद के कार्यालय में हड़कंप मच गया है।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय