Thursday, May 22, 2025

जिला पंचायत चुनावों के लिए AAP का संकल्प शिविर मेरठ में, संजय सिंह बोले- यूपी में अब आंदोलन होगा

मेरठ। उत्तर प्रदेश में आगामी जिला पंचायत चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाते हुए पार्टी ने मेरठ में एक दिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया, जिसमें संगठन के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार

इस अवसर पर पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर जनता की बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष करे।” उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी की राजनीति केवल धर्म और ध्रुवीकरण पर केंद्रित रह गई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और प्रशासनिक अत्याचार चरम पर हैं, और यही हमारे संघर्ष का मुख्य मुद्दा होगा।”

https://royalbulletin.in/bhopas-history-sheeter-threatened-to-kill-bjp-leader-from-muzaffarnagar/340764

‘मैक्सिको मॉडल’ पर हमला

पार्टी नेता और शिक्षाविद अवध ओझा ने भाजपा सरकार की तुलना ‘मैक्सिको मॉडल’ से करते हुए कहा, “प्रदेश की मौजूदा व्यवस्था एक व्यक्ति के अधीन हो चुकी है, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।” उन्होंने सरकारी स्कूलों की दुर्दशा, निजी शिक्षा माफिया और मीडिया की आज़ादी पर हमलों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एक शिक्षित और जागरूक समाज के निर्माण में भागीदार बनें।

https://royalbulletin.in/indu-siddharth-became-the-new-additional-superintendent-of-police-3-asp-in-muzaffarnagar/340745

सोशल मीडिया बनेगा जनता की आवाज़

दिल्ली के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय और यूपी सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा, “बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और अस्पताल जैसी स्थानीय समस्याओं को सोशल मीडिया पर उठाना ही आज के राजनीतिक कार्यकर्ता की पहचान है।”

पश्चिम यूपी में आंदोलन और विस्तार की रणनीति

पश्चिम यूपी प्रभारी एडवोकेट सोमेन्द्र ढाका ने बताया कि पार्टी का फोकस संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ सशक्त जन आंदोलन खड़ा करना है। उन्होंने कहा, “हर ज़िले में आम आदमी पार्टी जनता की आवाज़ बनेगी।”

इस संकल्प शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, अरविंद बालियान (मुज़फ्फरनगर), राकेश अवाना (नोएडा), ओमवीर सेन (बागपत), निमित्त यादव (बुलंदशहर), शैलेंद्र लोधी (अलीगढ़) और संजीव कौशिक समेत कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय