Wednesday, April 16, 2025

देवबंद में छात्रा ने विकलांग रिक्शा चालक को चाकू से हमला कर किया घायल, छात्रा गिरफ्तार 

देवबंद (सहारनपुर)। एक छात्रा ने विकलांग रिक्शा चालक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, आरोपी छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कह रही है।

मुज़फ्फरनगर में रिटायर दरोगा के बेटे की हुई दुखद मौत, कान में लीड लगाकर चलना बना मौत का कारण

गांव असदपुर करंजाली निवासी मोहन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह विकलांग है और ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह गांव की ही एक छात्रा देवबंद से लेकर गांव गया था। आरोप है कि छात्रा पैसे लाने की बात कहते हुए घर के भीतर चली गई और कुछ देर बाद हाथ में चाकू लेकर वापस लौटी और इससे पहले की वह कुछ समझ पाता उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपी छात्रा का कहना है कि रिक्शा चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में प्रत्येक पहलु से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने पर सरकार को आपत्ति नहीं होनी चाहिए - डिंपल यादव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय