गाजियाबाद। बुधवार रात आए तेज आंधी-तूफान ने शहर में भारी तबाही मचाई। सबसे ज्यादा असर खोड़ा कॉलोनी के सरस्वती विहार क्षेत्र में देखने को मिला, जहां तेज हवाओं के कारण एक मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। यह दीवार पास की झुग्गियों पर जा गिरी, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
इस हादसे में 33 वर्षीय महिला पानू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वह रविंदर की पत्नी थीं। घटना के बाद उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में बच्चे गणेश (7), संतोष (14), बबलू (11) और मिथु कुमार (12) शामिल हैं। इसके अलावा सर्फि देवी (20) और 8 महीने की शिशु प्रियांशी की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार
दीवार गिरने की इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।