मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनकी राम मंदिर की तस्वीर वाली घड़ी से जुड़ा है, जिसे पहनने पर फतवा जारी करने की मांग उठने लगी है।
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी, जो कि फतवा ऑन मोबाइल सर्विस के प्रमुख हैं, ने सलमान खान पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि “एक मुस्लिम होकर राम मंदिर वाली घड़ी पहनना इस्लामी परंपराओं के खिलाफ है। यह उनकी आस्था पर सवाल खड़ा करता है। अगर उन्हें हिंदू धर्म से इतनी ही श्रद्धा है, तो उन्हें अपना धर्म बदल लेना चाहिए।”