लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक शर्मनाक घटना सामने आई जब एक विधायक ने सदन में गुटखा खाकर थूक दिया। इस घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भड़क उठे और उन्होंने तुरंत सफाई कर्मियों को बुलाकर वह जगह साफ करवाई।
मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम
CCTV में हुआ विधायक का खुलासा
घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CCTV फुटेज की जांच करवाई, जिससे उस विधायक की पहचान हो गई जिसने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी सख्त चेतावनी
सतीश महाना ने सख्त लहजे में कहा कि सदन की गरिमा को बनाए रखना सभी विधायकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने संबंधित विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह उनके ऑफिस में आकर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।