लखनऊ/शामली । उत्तर प्रदेश विधानसभा में शामली के एक किसान की आत्महत्या का मामला गूंजा। विधायक पंकज मलिक ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए सरकार से मृतक किसान के परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की। साथ ही थानाभवन शुगर मिल पर हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों की बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत, दो गंभीर
विधायक पंकज मलिक ने अपने पत्र में बताया कि ग्राम पुरमाफी के किसान आजाद कुमार ने 25 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। बताया गया कि बच्चों की फीस, बैंक का कर्ज के कारण किसान मानसिक रूप से परेशान था। इतना ही नहीं पैसों की तंगी के कारण वह समय पर अपना इलाज भी नहीं करवा पा रहा था। विधायक ने कहा कि बैंक द्वारा 2.5 लाख का ऋण चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिससे मजबूर होकर किसान ने यह कदम उठाया, जबकि थानाभवन शुगर मिल पर 2 लाख रुपये का गन्ना भुगतान बकाया था।
मुज़फ्फरनगर के हास्पिटल में डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल सील
उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक किसान के परिवार को कम से कम 3.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और बैंक ऋण माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए, ताकि अन्य किसानों को भी राहत मिल सके।
विधायक पंकज मलिक ने सदन में यह भी कहा कि किसानों की आत्महत्या एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार को मजबूत नीतियां बनानी चाहिए।