मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल से शादी समारोह से वापिस लौट रहे युवकों की बाइक से ककरौली थाना क्षेत्र में अन्य बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो युवकों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
मुज़फ्फरनगर के हास्पिटल में डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल सील
सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा आस्सा निवासी सोनू पुत्र मेनपाल 19 वर्ष अपने साथी राजा तथा मामा के पुत्र ऋतिक निवासी अलमासपुर के साथ ककरौली थाना क्षेत्र के दरियापुर में अपनी बुआ के घर शादी समारोह में आया हुआ था। रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल में गई बारात में शामिल होने के बाद देर शाम तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे।
मुज़फ्फरनगर के थाने में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, हवालात में ही खाया था ज़हर !
जैसे ही तीनों बाइक सवार ककरौली थाना क्षेत्र के जोली-बेहड़ा सादात मार्ग पर खोकनी पुलिया के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइको पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से घायलों को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजा और ऋतिक को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वही दूसरा बाइक सवार मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
रामराज में भी समाना पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के चचेरे भाई ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे ग्राम खेड़ी-सराय निवासी मौ. साबिर अपने चचेरे भाई शाहनवाज के साथ मोटरसाइकिल से मीरापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे समाना पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार और लापरवाह टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर गए, जबकि शाहनवाज टैंकर के नीचे आ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शाहनवाज को एंबुलेंस से जानसठ अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौ. साबिर की शिकायत पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना रामराज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और टैंकर चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं गांव में भी शोक की लहर है।