मुजफ्फरनगर। मानव कल्याण परिषद के तत्वावधान में आज प्रातः सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर के प्रांगण में शनिश्चरी अमावस्या के पावन अवसर पर श्री सुंदरकांड यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने यज्ञ में भाग लिया और आहुतियां अर्पित कीं।
यज्ञ में अशोक तायल के साथ राज कुमार बक्शी, रमेश चंद्र बंसल, राकेश तनेजा, संजय अरोड़ा, राजीव गर्ग, नवीन कुमार, श्रीमती पूनम कपूर, श्रीमती कमला भगत, हरीश सचदेवा, शरद कपूर सहित अनेक गणमान्य भक्तों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
https://royalbulletin.in/painful-death-of-a-bike-rider-in-a-road-accident-in-muzaffarnagar-mother-and-daughter-were-returning-from-the-injured-wedding-ceremony/315698
इस आयोजन की जानकारी मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोड़ा द्वारा दी गई।