नोएडा। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, कारागार, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं अनिल गर्ग ने आज गौतमबुद्व नगर के लुक्सर जेल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कारागार की सर्वप्रथम डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कारागार के निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत कर उनकी भी समस्याओं को भी सुना।
https://royalbulletin.in/to-stop-floods-in-shukratirtha-of-muzaffarnagar-the-bank-will-be-built-on-the-banks-of-the-solani-river-to-get-rid-of-the-flood/315694
प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान प्रामेटियस स्कूल नोएडा के चेयरमेन संस्थापक मुकेश शर्मा तथा स्कूल के छात्रों के सहयोग से कारागार में उत्तर प्रदेश कारागार की सर्वप्रथम डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति पीके गुप्ता के साथ मिलकर किया गया। इस डिजिटल लाइब्रेरी में जहां बंदी कम्प्यूटर प्रोजेक्टर के माध्यम से किताबें पढ़ने के साथ मोटीवेशनल स्पीच, वीडियो तथा कंटेन्ट भी देख सकते और बना भी सकते है। यहां पर बंदियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशाला भी आयोजित हो सकती है। इस बंदी लाईब्रेरी के लिए प्रामेटियस स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों ने भी पुस्तकें भेंट की है
https://royalbulletin.in/painful-death-of-a-bike-rider-in-a-road-accident-in-muzaffarnagar-mother-and-daughter-were-returning-from-the-injured-wedding-ceremony/315698
प्रमुख सचिव ने कारागार के बाग में शुरू किये गये मधुमक्खी पालन सेंटर का भी निरीक्षण किया। जहां कारागार के बंदियों द्वारा शहद का उत्पादन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने उत्पादित आर्गेनिक शहद की विक्रय के लिए जेल ब्रांडिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख सचिव ने कारागार में संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों नृत्य, गायन-वादन जैसे कोर्स की भी प्रशंसा की। सिलाई केन्द्र में नई मशीने लगा कर सिलाई उद्योग को बढ़ावा देने के निर्देश दिये गये, जिससे ज्यादा से ज्यादा बंदियों का कौशल विकास हो सके और उनकी आय में भी वृद्धि हो सके।
https://royalbulletin.in/the-ganga-expressway-to-be-built-from-meerut-to-prayagraj-will-be-extended-to-varanasi/315712
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने जेल में चल रहे सुधारात्मक कार्यक्रमों की भी समीक्षा की, जिसमे शिक्षा, योग, कौशल विकास, और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियां शामिल है। उन्होंने जेल अधिकारियों को कैदियों के पुनर्वास के लिए समर्पित होकर काम करने की सलाह दी और जेल में कैदियों के अधिकारों का सम्मान बनाए रखने पर जोर दिया।
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार शाही, शिशिरकांत कुशवाहा, सुरजीत सिंह, ज्ञानलता पाल, मनोरमा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार शाही, शिशिरकांत कुशवाहा, सुरजीत सिंह, ज्ञानलता पाल, मनोरमा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।