मेरठ। शासन की ओर से कई आईएएस को इधर से उधर किया गया है। इनमें मेरठ में तैनात प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल चैत्रा वी भी है। चैत्रा वी जनवरी 2023 में प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल के पद पर नियुक्त हुई थी।
अब शासन की ओर से उनका तबादला कर दिया गया है। वही तेज तर्रार आईएएस ईशा दुहन को पीवीवीएनएल एमडी बनाया गया है। ईशा दुहन 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी। वह बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं।
उन्होंने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने के लिए तैयारी शुरू की थी। ईशा दुहन मेरठ में 5 जुलाई 2018से 11 फरवरी 2021 तक मुख्य विकास अधिकारी के पद परए 21 फरवरी से 20 अगस्त 2023 तक अपर आयुक्त मेरठ मंडल रह चुकी है। वर्तमान में वह अपर आयुक्त वाणिज्य कर नोएडा में तैनात है।