Tuesday, December 24, 2024

राजपूत महासभा ने क्षत्रिय समाज के मेधावियों को सम्मानित किया, स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र

मुजफ्फरनगर। राजपूत महासभा की ओर से किरण फार्म रूडकी रोड पर राजपूत/क्षत्रिय छात्र-छात्रा प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. एच.एस. सिंह कुलपति मां शाकुम्बरी विश्वविद्यालय व हेम सिंह पुण्डीर पूर्व विद्यान परिषद सदस्य की गरिमा मे उपस्थिति रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा. राजेन्द्र सिहं पुण्डीर अध्यक्ष राजपूत महासभा, संचालन ठा. दिनेश पुण्डीर जिला महामंत्री, द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. एच.एस. सिंह द्वारा महाराणा प्रताप व दानवीर भामाशाह को देश का गौरव बताया तथा युवाओं को उनके पदचिन्हो पर चलकर देश व समाज के लिए काम करना चाहिये तथा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत करनी चाहिये। पूर्व विधान परिषद सदस्य हेम सिहं पुण्डीर ने कहा कि देश को महाराणा प्रताप व दानवीर भामाशाह जैसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जो विषम परिस्थियो में साहस का रास्ता न छोडे।

एसडी डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो सुधीर पुण्डीर ने कहा कि महाराणा प्रताप व दानवीर भामाशाह देश के लिये आदर्श है, छात्र-छात्राओं को उनका अनुकरण आवश्यक है। कार्यकम मे डा. राजपाल सिंह शिक्षाविद, ठा. सत्यपाल सिंह एडवोकेट, ठा. अशोक कुमार सिंह एड. पूर्व चैयरमैन सहकारी बैंक, ठा. घासीराम, महेन्द्र सिंह सोम, प्रो. आरके सिहं, कुलदीप पुण्डीर एड, महेश चौहान, चमन सिंह सोम, रामफल सिहं पुण्डीर आदि ने विचार व्यक्त किये।

कार्यकम मे एक मैडिकल कैम्प की भी व्यवस्था की गयी, जिसमे डा. विजय सिहं पुण्डीर, डा. अश्वनी पुण्डीर, व डा. विभोर कुशवाह द्वारा कार्यक्रम में आने वाले बच्चो व बुजुर्गों का मैडिकल चैकअप निशुल्क किया गया। कार्यकम में प्रतिभावान व विशेष उपलब्धि प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ठा. नीरज सिंह , संदीप पुण्डीर, पुरुषोत्तम पुण्डीर, अजय पुण्डीर एड. नसीब सिंह, कमल राणा, ब्रहम सिंह पुण्डीर एड. मुकेश प्रधान, राणा तोप सिहं, बारू चैयरमैन, सुभाष प्रधान, सोमपाल बिरालसी, मानवेन्द्र प्रताप एड., संजीव तोमर एड., अमरीश पुण्डीर, दीपक पुण्डीर, संदीप पुण्डीर, राजन  सिहं, नीरज चौहान दिवाकर, विकम सिहं, अनिल राणा, अंकित पुण्डीर, राजीव कुश्वाह, जयदीप पुण्डीर, राजवीर जादौन व महेश चौहान समेत समाज के सैकड़ों छात्र-छात्राऐं अपने माता-पिता के साथ कार्यकम में उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय