नोएडा । नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में एक डॉक्टर ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके फोन को हैक कर उनके खाते से करीब 10 लाख रुपया निकाल लिया।
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 50 स्थित महागुण मेस्ट्रो अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ मोहित शर्मा ने साइबर क्राइम थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने 12 मार्च वर्ष 2022 को उनका फोन हैक कर लिया तथा उनके खाते से करीब 10 लाख रुपए निकाल लिया।
उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।